रतलाम,13जून(खबरबाबा.काम)। नामली थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा 9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने की घटना को लेकर लोगों में रोष का माहौल है। आज बड़ी संख्या में लोगो ने इकठ्ठा होकर कलेक्टोरेट में धरना प्रदर्शन किया। उपस्थित लोगों ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को ज्ञापन भी सौंपा।
कलेक्टोरेट में बड़ी संख्या में परिवारजन, समाज व ग्रामीणों ने आरोपी को फांसी देने, उसके मकान पर बुलडोजर चलाने, पीड़िता को एक करोड़ रुपये देने आदि की मांग को लेकर मौन जुलूस निकाल कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर धरना दिया। उनकी पहली मांग है कि मकान पर जब तक बुलडोजर नहीं चलेगा तब तक वे न तो धरने से उठेंगे न ही प्रदर्शन समाप्त करेंगे।