रतलाम,1जून(खबरबाबा.काम)। दीनदयाल नगर थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर क्षेत्र में गुमटी हटाने गए शासकीय अमले के सामने एक व्यक्ति ने फिनाइल पीने का प्रयास कर आत्महत्या की कोशिश की। युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। नायब तहसीलदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रकरण की दर्ज किया है।
राजेंद्र नगर मेन रोड पर राजकुमार पिता हुकुम सिंह (35) की साइकिल के पंक्चर जोड़ने की गुमटी है। बुधवार सुबह 9.30 बजे प्रशासनिक अमला गुमटी हटाने पहुंचा तो राजकुमार ने गुस्से में आकर फिनाइल पी लिया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इस मामले में नायब तहसीलदार मनोज सिंह की रिपोर्ट पर दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने राजकुमार के खिलाफ धारा 309 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।