रतलाम,6जून(खबरबाबा.काम)। नगर निगम आयुक्त ए.पी.एस गहरवार द्वारा निगम के सब इंजीनियर एवं समयपाल के मध्य नए सिरे से कार्य विभाजन किया गया है। नए कार्य विभाजन से लोक निर्माण विभाग और जल प्रदाय विभाग में जिम्मेदारियों में बदलाव होगा।
नए आदेश में सब इंजीनियर राजेश पाटीदार को लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सहायक यंत्री के दायित्व से मुक्त कर जल प्रदाय विभाग में पदस्थ कर दिया गया है।