रतलाम, 19जून (खबरबाबा.काम)। डोंगरे नगर क्षेत्र निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। आने वाले कुछ समय में यहां अन्य महानगरों की तरह 750 सीट वाला सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम बनकर तैयार होगा। यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने कायाकल्प योजना के तहत 1 करोड़ 56 लाख की लागत से बनने वाले स्वामी विवेकान्द शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय से डोंगरे नगर होते हुए सागोद रोड मुख्य मार्ग के डामरीकरण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर कही।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल,महापौर प्रहलाद पटेल,जिला मंत्री शैलेंद्र सिंह सिसोदिया, क्षेत्रीय पार्षद बलराम भट्ट सहित एमआईसी सदस्य, पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
श्री काश्यप ने कहा कि यह क्षेत्र निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। सुभाष नगर ब्रीज के निर्माण के कारण इस मार्ग पर यातायात का दबाव बड़ा है। यातायात के दबाव के चलते सड़क के नव निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। वाणिज्य महाविद्यालय के पीछे सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम का निर्माण होने से यहां कई प्रमुख कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिससे क्षेत्र की अलग पहचान बनेगी। शहर को साफ-स्वच्छ व सुन्दर बनाने में नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है, इसके लिए सभी प्रयास करें कि घर, दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे का पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहनों के पृथक-पृथक भागों में डालें।
इस अवसर पर महापौर ने सड़क निर्माण के लिए सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नागरिकों की मांग पर स्वामी विवेकान्द शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय से डोंगरे नगर होते हुए सागोद रोड मुख्य मार्ग के डामरीकरण के साथ ही बोधी स्कूल के उत्तर में स्कूल से ऋषभदेव नगर तक की सड़क का भी डामरीकरण किया जाएगा। साथ ही मोहन नगर की सड़कों का नव निर्माण भी कायाकल्प अभियान में किया जाएगा। नगर की जनता ने जो विश्वास जताया है, उस पर हम खरा उतरेंगें विकास की रफ्तार को कम नहीं होने देंगे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री धर्मेन्द्रसिंह देवड़ा ने किया व आभार संतोष ललवानी ने माना।