रतलाम,18जून(खबरबाबा.काम)। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने आत्महत्या के लिए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।
मृतक अजय पिता राजू 28 वर्ष है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात मृतक अजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का आरोप है कि मृतक अजय का मंदसौर में समाज के ही कुछ लोगो से विवाद चल रहा था। समाज के कुछ लोगों द्वारा पीड़ित पक्ष को लगातार धमाकाया जा रहा था। इस मामले को लेकर मृतक की बहन ने पुलिस को शिकायत भी की थी। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से पीड़ित पक्ष नाराज था।
परिजनों का कहना था कि दूसरे पक्ष की धमकियों से तंग आकर अजय ने फांसी लगा ली। इसलिए नाराज होकर परिजनों ने रविवार सुबह शव को औद्योगिक क्षेत्र थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। 1 घंटे तक हंगामा करने के बाद पुलिस की समझाइश और सख्त कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन माने और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।