रतलाम,14 जून 2023। जी20 अंतर्गत आयोजित एफएलएन राज्य प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए एम आई एस के जयेश राठौर ने बताया की बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के लक्ष्यों को हासिल करने हेतु राज्य स्तरीय कांक्लेव में रतलाम जिले के नवाचार एवं टी एल एम की प्रदर्शनी लगाई गई।
संचालक श्री धनराज राजू ने जिले की प्रदर्शनी एवम स्टेट अचीवमेंट सर्वे में जिले के 1648 प्राथमिक विद्यालयों में एफ एल एम कार्यक्रम के कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामना प्रदान की।इस अवसर पर डाइट प्राचार्य नरेंद्र गुप्ता, डीपीसी एम एल सासरी, एफ एल एम प्रभारी राजेंद्र भोगलेकर, एपीसी राजेश झा,मुकेश राठौर प्रदर्शनी प्रभारी जाकिर खान, कवर लाल चौहान ने सहभागिता की ।