रतलाम,17जून(खबरबाबा.काम)। अन्य जिले में वारदात कर भागे बदमाशों के रतलाम में छुपे होने की सूचना पर आज रतलाम पुलिस ने अलर्ट होते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में सर्चिंग अभियान चलाया। पुलिस की टीम बंजली और रत्नेश्वर क्षेत्र में सर्चिंग कर रही है।
सूत्रों के अनुसार नीमच जिले के जेतपुरा में राजस्थान पुलिस पार्टी पर हमले और लूटकांड के आरोपियों की लोकेशन रतलाम में होने की सूचना मिलने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पुलिस के तमाम अधिकारी शनिवार सुबह से बदमाशों की सर्चिंग में जुट गए। बजंली क्षेत्र में पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई। एएसपी राकेश खाखा सहित रतलाम एवं जिले के अन्य थानों के प्रभारी भी शहर में सर्चिंग अभियान चलाए हुए हैं।हालांकि रतलाम पुलिस के हाथ अभी तक आरोपी नहीं आए हैं, कुछ लोगों से पूछताछ जारी है।
बजंली और रत्नेश्वर क्षेत्र में सर्चिंग
पुलिस को मिले पॉइंट के बाद सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमें सक्रिय नजर आई। बंजली क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज और परशुराम विहार कॉलोनी में आला अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर सर्चिंग भी की है। जिले के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। रत्नेश्वर क्षेत्र में भी सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान पुलिस बल के साथ सर्चिंग कर रहे हैं।
पुलिस द्वारा चलाए गए सर्चिंग अभियान को लेकर एडिशनल एसपी राकेश खाका ने मीडिया को बताया कि नीमच जिले के जेतपुरा में राजस्थान पुलिस पार्टी के साथ हुई घटना के फरार आरोपियों की रतलाम में होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है।
इनका कहना है
अन्य जिले में वारदात कर भागे बदमाशों को लेकर कुछ सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सर्चिंग और वेरिफिकेशन का कार्य पुलिस टीमें कर रही है।
-सिद्धार्थ बहुगुणा ,एसपी रतलाम