रतलाम,15जून(खबरबाबा.काम)। सैलाना के पास गांव अडवानिया के कुंए में एक युवक का शव मिला है। युवक 13 जून से लापता था। युवक की शिनाख्त अलकापुरी स्थित अपना होटल के संचालक और राजबाग निवासी सचिन सोलंकी के रूप में हुई है।
लापता युवक की कल से तलाश की जा रही थी लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया था। आज सुबह कुंए में शव होने की सूचना मिलने पर सैलाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कुंए से निकाला जा रहा है।
मृतक की पहचान अलकापुरी स्थित अपना होटल के संचालक हितेष सोलंकी के पुत्र सचिन के रूप में हुई है। मृतक की कल से ही तलाश की जा रही थी लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया था। मृतक की बाइक घटनास्थल से एक किलोमीटर दूरी पर मिलने से परिजन आसपास तलाश कर रहे थे। इसी दरम्यान सैलाना पुलिस को सुबह कोटड़ा अडवानिया मार्ग पर कुंए में शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सैलाना पुलिस के साथ एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल मौके पर पहुंचे। शव को कुंए से बाहर निकला जा रहा है। शव की पहचान रतलाम से लापता युवक राजबाग रहवासी सचिन सोलंकी के रूप में हुई। खबर लिखे जाने तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।