रतलाम,7जून(खबरबाबा.काम)। जिले के पिपलोदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरखेड़ा में मंगलवार रात जमीन विवाद में हुए गोलीकांड के बाद आज पुलिस और प्रशासन ने आरोपी के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा दिया। गोलीकांड की वारदात के बाद कलेक्टर और एसपी रात में ही गांव पहुंच गए थे और आधी रात तक वहीं मौजूद रहकर कानून व्यवस्था की दृष्टि से अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।
जानकारी के अनुसार पिपलोदा थाना अंतर्गत ग्राम बोरखेड़ा में बीती रात जमीनी विवाद में इकबाल नामक व्यक्ति द्वारा गोली चला दी गई थी। घटना में लक्ष्मण दास ऊर्फ लच्छू सेठ घायल हो गए थे। सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने फोर्स को अलर्ट किया और पिपलोदा पुलिस द्वारा तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर विवाद शांत करवाया गया एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर रतलाम नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी व पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा रात में ही घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी और पुलिस बल को उचित दिशा निर्देश प्रदान कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
पुलिस के अनुसार आरोपी इकबाल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती होने से उसकी गिरफ्तारी शेष है।
आज गोलीकांड के आरोपी इकबाल द्वारा अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एसडीएम जावरा हिमांशु प्रजापति, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एसडीओपी जावरा, एसडीओपी सैलाना व थाना प्रभारी पिपलोदा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।