रतलाम,6जून(खबरबाबा.काम)।इंडस्ट्रीज एरिये में रात को एक कारखाने में चोरी की बड़ी वारदात हो गई। कारखाने के मेनगेट का ताला नकूचा सहित तोडक़र घुसे बदमाशों ने कारखाने के अंदर भी चार जगह के ताले चटकाए और लाखों रुपयों का सामान चुरा ले गए। फैक्ट्री संचालक सुबह कारखाने पहुंंचे तो चोरी का पता चला।
मिली जानकारी के मुताबिक इंडस्ट्रीज क्षेत्र में उद्योग विभाग के पास जैन इंडस्ट्रीज का कारखाना है। जैन इंडस्ट्रीज के ललित जैन ने बताया कि कल देरशाम को कारखाने पर सही सलामत ताला लगाकर गए थे कि रात में अज्ञात बदमाश चोरी की नीयत से पहुंचे। बदमाशों ने इतनी चालाकी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया कि जाते-जाते मेनगेट को वापस बंद कर गए। सुबह कारखाना संचालक जब कारखाने पहुंचे तो नकूचा मुड़ा होकर ताले को भी अटका हुआ पाया। जब देखा तो नकूचा सहित ताला हाथ आ गया। तब उन्हें यकीं हो गया कि उनके कारखाने पर चोरी की वारदात हो गई।
अंदर जाकर देखा तो बदमाशों ने स्टोर रूम सहित अन्य जगह के ताले टूटे पाए। कारखाने के अंदर के चार जगह के ताले चटकाकर बदमाश वहां से लोहे का सामान चुरा ले गए है।
आशंका जताई जा रही है कि बदमाश चोरी के दौरान कोई लोडिंग वाहन लेकर आए होंगे। क्योंकि इतना भारी लोहे का सामान लोडिंग वाहन से ही ले जाया गया होगा। प्राथमिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाश वहां से तकरीबन तीन लाख रुपए कीमत का सामान चुरा ले गए है हालांकि अभी कारखाना संचालक कारखाने के सामान का मिलान कर रहे है। प्रारंभिक तौर पर स्टोर रूम व अन्य जगह पर रखा लोहे के सलिये के अलावा सलिये सीधे करने की रिंगें और चैने नदारत मिली है। सामान मिलान करने के बाद सही जानकारी मिल पाएगी।
ना कैमरे थे और नहीं सुरक्षा गार्ड-
सुरक्षा की दृष्टि से कारखाने में ना तो कैमरे थे और नहीं सुरक्षा गार्ड। चोरों ने इसका पूरा-पूरा फायदा उठाया और इत्मिनान से कारखाने के एक साथ पांच-पांच ताले चटकाकर लोहे का सामान चुरा ले गए।