रतलाम,14 जून 2023।जैन सोशल ग्रुप रतलाम एलाइट का पहला पद ग्रहण समारोह रविवार को समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।
ग्रुप के प्रचार प्रमुख समग्र जैन ने बताया कि जैन सोशल ग्रुप रतलाम ऐलाइट का गठन हाल ही में किया गया है। नवीन ग्रुप का पहला पदग्रहण समारोह रविवार को जेएमडी पैलेस में अतिथिगणों की उपस्थिति में हुआ। ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सिद्धार्थ डांगी, उपाध्यक्ष श्रेयांश सकलेचा, प्रियांश जैन, सचिव मोहित खिमेसरा,अर्पित बोहरा, संगठन सचिव मोहित चोपड़ा, कोषाध्यक्ष सौरभ मेहता, पुनीतगादिया, प्रचार प्रमुख समग्र जैन, हर्षवर्धन मूनत सहित कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
समारोह में JSGIF – उपाध्यक्ष हेमंत जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में JSGIF – ID मनीष कोठारीउपस्थित थे। समारोह के अध्यक्ष एवं शपथ अधिकारी के रूप में JSGIF मध्यप्रदेश रीजन के चेयरमैन प्रीतेश गादिया मौजूद रहे।
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रीतेश गादिया ने अपने उद्बोधन में कहा की बंधुत्व से प्रेम व बंधुत्व से व्यापार को बढ़ावा देते हुए युवा आगे बढ़े इसकेबाद संपूर्ण कार्यकारिणी को पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई।
ग्रुप प्रायोजक JSG रतलाम यूथ अध्यक्ष वैभव रांका ने नवीन ग्रुप को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।
JSG रतलाम झोन कॉर्डिनेटर जयंतीलाल डांगी ने नवीन ग्रुप को बधाई देते हुए युवा दंपत्ति सदस्यों को स्वच्छ भारत एवं पर्यावरण परकेंद्रित करने की प्रेरणा देते हुए जैन समाज की एकता एवं संगठन की मज़बूती और युवाओ को तैयार रहने के लिए कहा।
मुख्य अतिथि हेमंत जैन ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आपका ग्रुप सेवा प्रकल्प के साथ नवीन ऊँचाइयो को छुए
विशिष्ट अतिथि मनीष कोठारी ने अपने उद्बोधन में युवाओ को महावीर के मार्ग एवं जैनत्व के सिद्धांत पर चलने की प्रेरणा दी।
अतिथियों ने ग्रुप के नवीन पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।समारोह में जयंतीलाल डाँगी ,मुकेश धोका,दीपेन्द्र कोठारी,वीजेंद्र गादिया,ललित कांठेड,कमलेश बुपक्या,वैभव रांका मंचासिन रहे।
नवीन ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सिद्धार्थ डांगी ने उद्बोधन कर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम आज से ही धार्मिक एवं सामाजिक कार्य की शुरुआत करने जा रहे है जिसके अंतर्गत एक मेडिकल प्रोजेक्ट जिसका नाम प्रोजेक्ट प्रकाश आज सेही शुरू किया जा रहा है एवं एक और प्रोजेक्ट जो की ग्रुप का ड्रीम प्रोजेक्ट है , हर महीने वृद्धाश्रम जाकर बुजुर्गों से मिल कर उनके मन की बात जान कर भावनाओं को समझ कर समाज व्यापत हम कुरीति को ख़त्म करना ताकि किसी भी बुजुर्ग को वृद्धाश्रम तक ना जाना पड़े।
इसके पश्चात JSGIF म.प्र रीजन पूर्व उपाध्यक्ष वीजेंद्र गादिया ने उद्बोधन देते हुए बताया कि मेडिकल प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए स्व. मगन बाई डांगी की स्मृति में डांगी परिवार द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मोहिल चोपड़ा ने किया एवं अंत में आभार सचिव मोहित ख़िमेसरा ने माना।