News by-SOURABH KOTHARI
रतलाम,21जुलाई(खबरबाबा.काम)। जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की सख्ती का असर नजर आने लगा है। एसपी के एक्शन मोड के बाद थाना पुलिस ने भी ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। जनवरी से लेकर अभी तक के मामले देखें तो पुलिस मादक पदार्थ से जुड़े 30 मामले दर्ज कर चुकी है। पिछले 3 साल के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो लगभग इतने मामले पूरे साल में दर्ज हुए थे।
रतलाम जिले में अपनी पदस्थापना के बाद से ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने गुंडे, बदमाशों, असामाजिक तत्वों और नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे। इसका असर भी देखने को मिला है। जिले में नशे के फैलते कारोबार के खिलाफ आम जनता भी सड़क पर आकर प्रदर्शन कर चुकी है। जिसके बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और ज्यादा एक्शन मोड में आ गए हैं। पुलिस अधिकारियों से लेकर जवानो तक की बैठक लेकर नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की रणनीति एसपी ने तैयार की है।
एसपी के सख्त निर्देशों के बाद थाना पुलिस भी मादक पदार्थ के तस्करों और नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। शहर की थाना पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है। पूरे जिले में जनवरी से लेकर अब तक मादक पदार्थों से जुड़े 30 मामलों में कार्रवाई हो चुकी है।
पिछले 3 सालों में साल भर में हुई इतनी कार्रवाई
पिछले 3 सालों से यदि कार्रवाई की तुलना की जाए तो जिले में जो कार्रवाई जनवरी से लेकर अब तक हुई है, उतनी कार्रवाई पिछले 3 सालों में साल भर में हुई है। वर्ष 2022 में पूरे साल में एनडीपीएस के 26 मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हुए हैं। 2021 की बात करें तो पूरे वर्ष में 30 प्रकरण एनडीपीएस के दर्ज हुए हैं। वर्ष 2020 में कुल 31 मामले दर्ज किए गए हैं।
इस वर्ष अब तक किस थाने में कितनी हुई कार्रवाई
थाना कार्रवाई
स्टेशन रोड 4
आलोट 5
आईए जावरा 3
जावरा शहर 4
ताल 2
शिवगढ 1
रिंगनोद 4
पिपलोदा 1
मानक चौक 1
दीनदयाल नगर 2
आईए रतलाम 1
सैलाना 1
रावटी 1
————————————————————-
कुल 30
इनका कहना है
मादक पदार्थ के तस्करों एवं नशे के सौदागरों के खिलाफ जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। सूचना तंत्र को भी मजबूत किया जा रहा है। आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
-सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी रतलाम