उज्जैन,11जुलाई(खबरबाबा.काम)। बाबा महाकाल की पहली सावन सवारी सोमवार 10 जुलाई को उज्जैन से निकली, राजाधिराज महाकाल चांदी की पालकी में विराजित होकर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले। इस दौरान दर्शन करने के लिए लाखों लोग उमड़े।
इस बार अधिक मास होने के कारण बाबा महाकाल 11 सितंबर तक भक्तों को दर्शन देकर उनकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगे। वहीं, सोमवार को निकली इस पहली सवारी में हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचे। जहां पर सुबह से ही भक्ति का माहौल दिखाई दिया,बाबा महाकाल की सवारी मंदिर प्रांगण से होते हुए पहले महाकाल चौराहा से गुदरी चौराहा, कार्तिक चौक से हरसिद्धि होते हुए रामघाट पहुंची। जहां पर शिप्रा नदी के किनारे पर पहले बाबा महाकाल की पूजा अर्चना हुई, जिसके बाद बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकल गए।