रतलाम,18जुलाई(खबरबाबा.काम)। जैन सोश्यल ग्रुप मध्य प्रदेश रीजन की गुरुकुल वर्कशॉप प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गादिया के नेतृत्व में मंदसौर में हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रगान से हुई। तत्पश्चात ज्योति चोरड़िया द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। अनिल धारीवाल द्वारा फेडरेशन सूत्र का वाचन किया गया। स्वागत उद्बोधन में रीजन के अध्यक्ष प्रीतेश गादिया द्वारा अतिथियों का शाब्दिक स्वागत करने के साथ रिजन की आगामी गतिविधियों पर सबका ध्यान आकर्षित किया गया।
वर्कशॉप के चेयरमैन प्रर्मेंद्र चोरड़िया द्वारा गुरुकुल की जानकारी दी गई। प्रायोजक ग्रुप जेएसजी मंदसौर ग्रेटर के अध्यक्ष अशोक जेलावत ने भी अपने भाव रखें। कार्यक्रम में पधारे अतिथि फेडरेशन के आगामी अध्यक्ष वीरेन शाह, उपाध्यक्ष हेमंत जैन, सचिव चिराग चौकसी, गुरुकुल प्रभारी जयश शाह, पीआरओ मनीष शाह द्वारा सभा को संबोधित किया और फेडरेशन की जानकारियां प्रेषित की। मनीष कोठारी द्वारा इन्नोवेटिव आईडियाज पर बात रखी। अंकित जैन द्वारा टाइम मैनेजमेंट का फार्मूला समझाया गया। संगीता जारोली ने संगिनी से समाज की महिलाओं को कैसे जोड़े इस और ध्यान पहुंचाया एवं जेएसजीआईएफ से जुड़ी प्रत्येक जानकारी के लिए अध्यक्ष सचिव द्वारा प्रश्नोत्तरी का सेशन भी रखा गया
।अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष प्रीतेश गादिया, सचिव मुकेश धोका, सह सचिव कमलेश कटारिया, संयोजक प्रमेंद्र चोरड़िया ,ग्रेटर अध्यक्ष अशोक झेलावत ,सचिव गौरव मित्तल, चैयरमैन इलेक्ट राहुल चपरोद, उपाध्यक्ष संदीप राका, प्रकाश चोरड़िया, कोषाध्यक्ष पी आर ओ अंकित जैन, रिंकेश राका, सह कोषाध्यक्ष कमलेश बुपक्या, अभ्युदय संपादक सौरभ नाहर ,जोन कोऑर्डिनेटर कपिल भंडारी द्वारा किया गया। कार्यशाला में रतलाम, मंदसौर, नीमच, जावरा, खाचरोद ,नागदा, उज्जैन, भोपाल, सुजालपुर, महिदपुर ,देवास, मनासा, जावद, आलोट से लगभग 80 शाखाओं के 300 पदाधिकारी उपस्थित हुए। प्रायोजक ग्रुप द्वारा रजिस्ट्रेशन कर किट का वितरण किया गया । इस अवसर पर फेडरेशन परिजन के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी अभिषेक सेठिया,हसमुखलाल मेहता, विजेंद्र गादिया, जयंतीलाल फाफरिया, दिपेंद्र कोठारी, झोन कोऑर्डिनेटर जयंतीलाल डांगी ,सुभाष बाफना ,शेखर नाहर, कपिल भंडारी, सुषमा गंगवाल, मुकेश बुपक्या, संजय सूर्या, अल्पा जैन, कमेटी चेयरमैन ललित कांठेड़, प्रफुल लोढ़ा ,सौरभ छाजेड़, सुशील चौधरी, वीरेंद्र जैन, शरद जैन, संगिनी से रेखा रातडिया, रमिला सकलेचा आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कमलेश कटारिया द्वारा किया गया व आभार सचिव मुकेश धोखा ने माना।