रतलाम,3जुलाई(खबरबाबा.काम)। विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश में पोस्टर वार शुरू हो चुका है।भोपाल के बाद अब रतलाम में मुख्यमंत्री के फोटो और क्युआर कोड के साथ फोन पे पोस्टर लगे हैं। सूचना मिलने के बाद इन विवादित पोस्टरो को पुलिस ने देर रात हटाया। पोस्टर के माध्यम से प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात सूचना मिली कि अज्ञात लोगों ने सीएम के फोन पर वाले पोस्टर कुछ स्थानों पर लगाए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और इन पोस्टरों को हटाया गया।इन पोस्टरों के माध्यम से शिवराज सरकार पर काम के बदले कमीशन लेने का आरोप लगाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि 50% लाओ और कामकरवाओ । पुलिस इन विवादित पोस्टरों को लगाने वालों की तलाश में जुटी है।
जिन क्षेत्रों में ये पोस्टर लगाए गए हैं, उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। त्रिपोलिया गेट और कुछ अन्य स्थानों पर अज्ञात लोगों ने यह पोस्टर लगाए हैं। बीती रात विवादित पोस्टर लगे होने की जानकारी माणक चौक थाना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पोस्टर निकलवाए गए।
इनका कहना है
रात में अज्ञात तत्वों द्वारा पोस्टर लगाने की जानकारी सामने आई थी। तत्काल माणक चौक थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने इन पोस्टरों को हटाया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पोस्टर लगाने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।
-राकेश खाखा,एएसपी रतलाम