रतलाम,13जुलाई(खबरबाबा.काम)। बीती रात चलती कार में आग लगने की घटना हो गई। कार में गढ़खंखाई माताजी के दर्शन कर तीन युवक लौट रहे थे। कार के अगले हिस्से में धुआं देखते ही तीनों युवक तत्काल कार से उतरकर अपनी जान बचाई। कार जलकर पूरी तरह राख हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार रात तकरीब 8.45 बजे पलसोड़ी के पास गढ़खंखाई माता जी से रतलाम आ रही कार में हुआ। चलती कार क्रमांक MP43-C-5321 के इंजिन वाले हिस्से में अचानक धुआं उठा और देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगीं। घटना के दौरान कार में रतलाम निवासी राकेश शर्मा, मुकेश चौहान और यश परमार मौजूद थे। आग की लपटें देख उन्होंने बमुश्किल कार रोकी और बाहर कूद पड़े। पहल भर में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटें देख आसपास से ग्रामीण दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया और जानकारी फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही दीनदयालनगर थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में अग्निशमन दस्ता भी पहुंच गया और आग बुझाई। कार पूरी तरह जल जाने से पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को सड़क से हटवा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें काफी दूर तक नजर आ रही थीं। फिलहाल आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है। युवकों ने पुलिस को बताया कि वे गढ़खंखाई माताजी के दर्शन कर लौट रहे थे तभी हादसा हो गया।