रतलाम,4अगस्त(खबरबाबा.काम)। रतलाम के श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट और शिव आराधना सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित शिव पुराण कथा का वाचन करने रतलाम पधारे परम पूज्य स्वामी निर्मल चैतन्य पुरी जी महाराज संपूर्ण भारत की पदयात्रा करने जा रहे हैं। यह यात्रा 25 अक्टूबर को हरिद्वार से शुभारंभ होगी।
रतलाम में स्वामी श्री निर्मल चैतन्य पुरी जी महाराज ने आज पत्रकारों को यात्रा के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में वह भारत के लेह लद्दाख और नेपाल की पदयात्रा के साथ ही 3 बार 20 हजार किलोमीटर की मां नर्मदा परिक्रमा कर चुके हैं। अब वह राष्ट्रीय एकता एवं समरसता, पर्यावरण संरक्षण, युवा जागरण, आध्यात्मिकता के विकास एवं अन्य सकारात्मक उद्देश्यों को लेकर संपूर्ण भारत की पदयात्रा करने जा रहे हैं। 25 अक्टूबर को दक्ष मंदिर कनखर हरिद्वार से यात्रा का शुभारंभ होगा। स्वामी जी ने बताया कि हरि नाम संकीर्तन करते हुए पूरे भारत की पदयात्रा होगी। यात्रा का समापन समापन उज्जैन में वर्ष 2028 में आयोजित सिंहस्थ कुंभ मेले में होगा।