रतलाम,12अगस्त(खबरबाबा.काम)। पुलिस चौकी का घेराव कर आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में रतलाम पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर तीन व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध एनएसए के अंतर्गत भी कार्रवाई की है।
एसपी राहुल कुमार लोढा ने बताया कि 9 अगस्त को शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाट की चौकी पर लोगों द्वारा घेराव कर नारेबाजी की गई थी। पुलिस के अनुसार आवश्यक समझाइश देने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया। इस मामले में हाट रोड पुलिस चौकी पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण पंजीकृत किया गया था। एसपी राहुल लोढा के निर्देश पर एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी अभिनव वारंगे के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा वीडियो फुटेज के आधार पर भड़काऊ एवं आपत्तिजनक नारे लगाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। अभी तक 3 व्यक्तियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य व्यक्तियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि इमरान पिता रियासत, जावेद पिता इस्माइल और जुबेर पिता मुमताज को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनएसए के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई है।