जबलपुर,27अगस्त(खबरबाबा.काम)। जबलपुर पुलिस द्वारा एडीजीपी जबलपुर रेंज उमेश जोगा के निर्देशन में नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। जबलपुर पुलिस ने आज एक ट्रक में लकड़ियों के बीच में छुपा कर ले जाए जा रहे 20 क्विंटल गांजे को बरामद किया है। बरामद गांजे का मूल्य 4 करोड रुपए के लगभग है।
विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना के द्वारा पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ‘‘अभियान शिंकजा’’ के तहत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, उमेश जोगा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक आर.आर. सिंह परिहार तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी के मार्गदर्शन मे लगातार माफियाओं कें विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये समय -समय पर स्थान बदल कर जबलपुर जिले एवं शहर की सीमा पर प्रवेश करने वाले वाहनों को भी नाकेबंदी कर चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।
आज 27 अगस्त को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी तिलवारा सुश्री सरिता बर्मन द्वारा स्टाफ की मदद से संदेही ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक ट्रक तेजी से चलाकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर तिलवारा के पास स्टॉपर लगाकर रोका गया। ट्रक में 2 लोग सवार थे एवं नीलगिरी की लकड़ियां लोड थी। लकड़ियों को हटाने पर कुछ पैकट नजर आए, केबिन के पीछे से सामान हटाने पर काफी मात्रा में गांजे के पैकिट सैलो टेप से लिपटे हुए रखे हुये मिले ट्रक में सवार संदेही मोह. शकील मंसूरी निवासी मोदहा जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश से सघन पूछताछ की गयी तो स्पष्ट हुआ कि उक्त ट्रक को उडिया उमरकोट से काला नामक व्यक्ति द्वारा मंसूरी को दिया गया था, ट्रक को रायपुर -कर्वधा- चिल्पी- मण्डला से जबलपुर होते हुये हरियाणा ले जा रहे थे।
एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर ट्रक मे 19 क्वींटल 69 किलो गांजा मिला है, जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रूपये है। नशे के विरूद्ध जबलपुर पुलिस के द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाहियों में से यह एक बड़ी कार्यवाही है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ पर यह स्पष्ट हो रहा है कि यह अतंर्राज्जीय मामला है जहॉ उडिसा, छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश , राजस्थान व हरियाणा जैसे राज्य आ रहे है। विभिन्न राज्यों के टोल नाका के रसीद के आधार पर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।
प्रकरण में मुख्य आरोपी मोहम्मद शकील मंसूरी, चालक महेश कुमार के आलावा काला निवासी उमरकोट उडिसा, व वाहन मालिक पलाश राय तथा टी.पी. के अनुसार वेद प्रकाश शर्मा को आरोपी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही जबलपुर पुलिस द्वारा 14 आरोपियों को पकड़ा जाकर लगभग 70 हजार नशीले इंजैक्शन जप्त किये गए है।
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी तिलवारा सुश्री सरिता बर्मन, थाना प्रभारी मदनमहल ओ.पी. तिवारी, द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे के मार्गदर्शन में की गई ।