रतलाम 02 अक्टूबर (खबरबाबा.काम)। प्रधानमंत्री से नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मध्यप्रदेश में 19 हजार करोड रुपए लागत के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया। इस अवसर पर प्रदेश के ग्वालियर से आयोजित कार्यक्रम से प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के मध्यप्रदेश खंड 244 किलोमीटर लंबाई का लोकार्पण भी किया जिसमें रतलाम जिले से गुजरने वाला 91 किलोमीटर खंड भी शामिल है। इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के रतलाम टर्मिनल पर अतिरिक्त सेवाओं का लोकार्पण भी किया गया।
इस दौरान रतलाम में बरबड़ विधायक सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। कार्यक्रम में सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक श्री दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अशोक पोरवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, पूर्व महापौर श्री शैलेंद्र डागा, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई, नेशनल हाईवे परियोजना प्रबंधक श्री रविंद्र गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेंद्र पाटीदार, सुश्री भारती पाटीदार आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्य चहुं और दिख रहे हैं। हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा संचालित योजनाओं का जिक्र किया।
विधायक श्री दिलीप मकवाना ने कहा कि जिले से होकर गुजर रहे एक्सप्रेस-वे के निर्माण से विकास के नए आयाम स्थापित कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं से सर्वांगीण विकास नजर आ रहा है।
इसके पश्चात सांसद श्री गुमान सिंह डामोर एवं विधायक श्री दिलीप मकवाना जिले के ग्राम बांगरोद पहुंचकर इंडियन ऑयल कारपोरेशन के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए।