रतलाम13नवम्बर(खबरबाबा.काम)। कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा का जनसंपर्क कल वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद सलीम बागवान के साथ रहा।
संत रविदास चौक से जनसंपर्क प्रारंभ हुआ जो ज्योति नगर, कुंजडो का वास, ओझा खाली, सिद्धार्थनगर होते हुए हरमाला रोड पर पहुंचा। हरमाला रोड चौराहे पर पारस सकलेचा दादा के समर्थकों ने दादा को केले से तौला तथा 68 किलो केले क्षेत्रवासियों में वितरित किए गए। पार्षद यास्मीन शेरनी व समाजसेवी अख्तर शेरानी द्वारा दादा को केले से तौला गया तथा शाम को 8 बजे अशोक नगर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ नाटक के पश्चात दादा दीपावली मिलन के लिए नगर भ्रमण पर निकले और शहरवासियों को दादा ने दिपावली की शुभकामनाएं दी।
यह पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता थे मौजूद
जनसंपर्क के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, अवीजीत सुराणा, प्रेमलता व्यास शांतिलाल वर्मा,मांगीलाल जैन, विजय कंडारे कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरुद्दीन कचवाय, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, अनिल झालानी, इक्का बेलूत, नजमा बैलुत,अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ,मुकेश कोठारी, शांतू गवली , डा मुस्तफा महू वाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत , सुशील मेहता ,कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा, जोंटी भाई, कुसुम चाहर, संगीता जी, मुस्तफा भाई,लीम बागवान, वहीद शेरनी नासिर कुरैशी ,सैयद नासिर, अख्तर बाबा आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। यह जानकारी नीलू अग्रवाल ने दी।