रतलाम,12दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। आचार संहिता समाप्त होने के बाद शुरू हुई जनसुनवाई को लेकर कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार सख्त मूड में नजर आ रहे हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में नहीं पहुंचे अधिकारियों के एक दिन का वेतन राजसात करने का निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। नियत समय पर जनसुनवाई में नहीं पहुंचे निगम आयुक्त को भी फोन कर बुलवाया गया।
कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार द्वारा आज आचार संहिता के बाद पहली जनसुनवाई ली गई। जनसुनवाई में कुछ अधिकारियों के समय पर उपस्थित नहीं होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों के 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ए.पी. सिंह गहरवार भी जनसुनवाई में नियत समय पर जब नहीं पहुंचे तो कलेक्टर ने उनके प्रतिनिधि के रूप में मौजूद अधिकारी से फोन लगवाकर उन्हें जनसुनवाई में बुलवाया।
उपस्थिति को लेकर कलेक्टर ने यह कहा
कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार करने कहा कि यह समेकित जनसुनवाई है जो कलेक्टर द्वारा ली जाती है। समस्त अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं जनसुनवाई में उपस्थित रहे या अपने किसी सक्षम प्रतिनिधि को भेजें, ताकि मौके पर ही समस्या का निराकरण किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी कारणवश अधिकारी स्वयं नहीं आ पाते हैं तो ऐसे अधिकारी को जनसुनवाई में भेजें जो समस्या निराकरण कर सकता हो। औपचारिकता के लिए प्रतिनिधि के रूप में किसी को भी नहीं भेजें।
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए की यथासंभव जनसुनवाई में आने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। छोटी-छोटी समस्याओं का उसी दिन निराकरण करने का निर्देश भी दिए गए।