रतलाम,19दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। रतलाम पुलिस यातायात सुधार के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। कल से शहर में ई-चालान की व्यवस्था भी शुरू हो रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन पर अब ई-चालान बनाकर कोर्ट में पेश किए जाएंगे।
शहर में यातायात व्यवस्था बिगड़ने का एक प्रमुख कारण सड़क पर गलत पार्किंग भी है। रतलाम पुलिस अब गलत पार्किग के वाहनों पर भी कार्रवाई शुरू करने जा रही है। इसके लिए पहले चरण में दो बत्ती क्षेत्र को चिन्हित किया गया है।
एसपी राहुल लोढा ने बताया कि दो बत्ती से न्यू रोड जाने वाले चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से यहां से गुजरने वाले और पार्क होने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी। यहां गलत पार्किग की वजह से जाम की स्थिति निर्मित होती है। यदि कोई भी वाहन इस जगह पर गलत पार्क पाया गया तो सीसीटीवी कैमरे से देखकर उसका ई श-चालान बनाया जाएगा। पुलिस यह ई-चालान सीधे कोर्ट में पेश करेगी।
बाद में अन्य क्षेत्रों में भी शुरू होगी कार्रवाई
एसपी राहुल लोढा ने बताया कि दो बत्ती क्षेत्र के बाद शहर में अन्य चौराहा और क्षेत्र में भी सीसीटीवी कैमरे लगाकर यातायात नियमों के उल्लंघन पर ई चालान की कार्रवाई शुरू की जाएगी।