रतलाम,30दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर में युवक की हत्या कर शव को उसके घर के सामने फेंक दिया गया। सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने साथ ही आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।
मृतक धारा सिंह का दो दिन पूर्व शेरपुर निवासी राहुल पिता भोपाल सिंह राठौड़ की स्कॉर्पियो गाड़ी से टकराने पर साइड का ग्लास टूट गया था। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच उस समय विवाद हुआ था। तब मामला शांत हो गया था, लेकिन दो दिन बाद राहुल सिंह अपने साथियों के साथ बीती रात धारा सिंह के घर पहुंचा था। यहां से धारा सिंह के साथ मारपीट की, जिससे धारा सिंह चोट लगने की वजह से मौके पर ही अचेत हो गया और सुबह घर के बाहर शव मिलने से गांव में आक्रोश फेल गया और ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया।
सूचना पर एसडीएम अनिल भाना एसडीओपी शक्ति सिंह चौहान सहित आस पास के थाना क्षेत्र का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। चक्काजाम के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और मकान तोड़ने की मांग पर अड़े रहे। एसडीओ शक्ति सिंह चौहान एवं पिपलौदा थाना प्रभारी विक्रम चौहान ने चक्का जाम नहीं करने का आग्रह किया, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं था।
शाम 5:00 बजे एसडीएम अनिल भाना ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उत्तेजित लोग तब भी नहीं माने । बाद में सूचना मिलने पर राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह ग्राम शेरपुर पहुंचे, उन्होंने एसडीएम और एसडीओ से चर्चा के बाद ग्रामीणों से चर्चा कर मामला शांत करवाया,जिसके बाद प्रदर्शनकारी हटे। पुलिस ने मामले में पांच नामजद एवं साक्षय के आधार पर अन्य आरोपियों के खिलाफ धारा 302 एवं अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीकृत कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।