रतलाम,19दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। तेज रफ्तार पर कोई लगाम नहीं है। दुपहिया वाहनों के अलावा चार पहिया वाहन शहर में हर सडक़ पर अंधगति से दौड़ाए जा रहे हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे है। आज सुबह फिर स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा ऑटो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी खा गया, वहीं जीपीओ रोड पर भी बाइक पर सवार दंपत्ति दुर्घटना का शिकार हो गए।
बच्चों को स्कूल ले जा रहा ऑटो पिछले दिनों राममंदिर चौराहे पर पलटा था कि आज फिर एक ऑटो हाटरोड पर पलटी खा गया। यहां भी सामने से आ रही बाइक को बचाने की कोशिश में चालक संतुलन खो बैठा और ऑटो पलटी खा गया। राहगीरों के अलावा आसपास के लोग मदद को पहुंचे और बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
पुलिस चौकी के सामने शोर सुनकर भी नहीं पहुंची पुलिस
घटना सुबह 8.40 के लगभग के हाटरोड पुलिस चौकी के सामने की है। लोगों को हैरानी तो तब हुई जब ऑटो पलटी खाने के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर चौराहे के लोग दौड़े-दौड़े मदद को पहुंच गए लेकिन चौकी से एक भी पुलिस जवान वहां नहीं पहुंच पाया।जिसको लेकर नागरिकों में नाराजगी देखी गई। हादसे के समय आसपास के लोगों और राह चलते राहगीरों ने मदद कर पलटी खाए ऑटो से बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बच्चों के परिजनों को पता चलते ही वे भी मौके पर पहुंचे।
निजी स्कूल के आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे ऑटो में सवार थे। चालक उन्हें घर से लेकर हाटरोड से होता हुआ स्कूल की ओर जा रहा था कि सामने से आ रही बाइक चालक को बचाने की कोशिश में वह संतुलन खो बठा जिससे ऑटो असंतुलित होकर पलटी खा गया। चार बच्चों को ज्यादा चोट आई है।
इसके अलावा जीपीरोड पर भी एक बाइक सवार को वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार दंपत्ति वाहन सहित नीचे गिरने से चोटिल हुई है। जीपीरोड की सडक़ जबसे फोरलेन में तब्दिल हुई उसके बाद से ही यहां वाहनों की रफ्तार तेज हो गई है। इस सडक़ पर बच्चों के अलावा महिला का अस्पताल होने के बावजूद भी यहां वाहनों की गति पर कोई नियंत्रण नहीं है। वाहन तेज रफ्तार से दौड़ते-भागते रहते है। महिला अस्पताल (एमसीएच) के बाहर तो यथासमय जाम जैसे हालात खड़े होते रहते है। बताते है कि चार पहिया अस्पताल से निकलने या अस्पताल की ओर जाने के दौरान यहां यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। इस सडक़ पर वाहनों की गति थामने के लिए गतिरोधक बनाने की जरूरत महसूस हो रही है।
रांग साइड से आए वाहन ने ठोंका- मौत
रतलाम। ताल-आलोट रोड पर सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध कायम किया है।
ताल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक आलोट नाका ताल रहवासी सत्यनारायण उर्फ छोटू है। घटना आलोट रोड कस्बा ताल में एकेडमी के सामने की है। पुलिस के मुताबिक जगदीश निवासी आलोट नाका ताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात वाहन चालक ने वाहन को तेज रफ्तार से चलाकर वाहन को रांग साईड से लाकर सत्यनारायण को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस थाना ताल ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304ए भादवि में अपराध कायम किया।