रतलाम,27दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आम जनता से जुड़े राजस्व कार्यो के निराकरण के लिए मैदानी अमले की जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देशों के बाद रतलाम कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार भी एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने जिले के पटवारियों के कार्यों को लेकर कई निर्देश जारी किए हैं।
जमीनी स्तर पर पटवारी शासन और प्रशासन की छबि का निर्माण करता है। इसलिये राजस्व अमले में पटवारी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आम जनता से जुड़े पटवारी संबंधित कार्यों के निराकरण के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि आम जनता के राजस्व से जुड़े कार्यों जैसे नामांतरण, बंटवारा,सीमांकन, मालिकाना हक आदि का निराकरण करने के लिए मैदानी अमले की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएं। कार्ययोजना बनाकर राजस्व प्रकरणों को हल करें।
प्रति मंगलवार तहसील मुख्यालय पर मौजूद रहना होगा
मुख्यमंत्री के निर्देशों के परिपालन में रतलाम कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश जारी किए है कि पटवारी को प्रति मंगलवार अनिवार्य रूप से तहसील मुख्यालय पर उपस्थित रहना होगा, ताकि आमजन उनसे संपर्क कर सके। इसी के साथ कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि पटवारी अविवादित आवेदनों में अनिवार्य रूप से अपनी रिपोर्ट 1 महीने के अंदर तहसीलदार को प्रेषित करेंगे।
बृहद रूप से लगेंगे राजस्व कार्य संबंधी शिविर
कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने बताया कि प्रशासन द्वारा जिले में वृहद स्तर पर राजस्व कार्य संबंधी शिविर लगाने की भी कार्य योजना बनाई जा रही है। उन्होंने राजस्व अमले को निर्देश दिए हैं कि उनके यहां सीमांकन, बटांकन, नामांतरण से जुड़े मामले पेंडिंग नहीं हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने कहा कि राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारी राजस्व कार्यों का निपटारा समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें, ताकि आमजनों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
कलेक्टर ने निर्देश में कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में राजस्व अमला जनता के कामों को प्राथमिकता से करें। इसलिए जरूरी है कि राजस्व अमला पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वाहन करे।