रतलाम,28दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। गुना में हुए बस हादसे के बाद भले ही रतलाम परिवहन विभाग हरकत में नहीं आया हो लेकिन कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने परिवहन विभाग और यातायात पुलिस को सभी बसों के फिटनेस चेक करने के निर्देश जारी कर दिए।
ज्ञातव्य है कि बुधवार रात को गुना में हुए बस हादसे में 13 लोगों की जलने से मौत हो गई है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि बस का बीमा भी नहीं था और फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था।
गुना में हुए बस हादसे के बाद रतलाम कलेक्टर भास्कर लक्षाकार ने एक्शन मोड में आते हुए जिले में बसो की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने जिला परिवहन अधिकारी और यातायात डीएसपी को सभी यात्री और स्कूल बसों की फिटनेस चेक करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही बसो के रजिस्ट्रेशन और बीमा दस्तावेजों की जांच के भी निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर ने इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करने की हिदायत भी दी है।