रतलाम,14दिसम्बर(खबरबाब.काम)। जैन सोशल ग्रुप मैत्री परिवार का जैन साधर्मिक परिवारों के लिए स्थायी सेवा प्रकल्प “आओ खुशियाँ बाँट आये” है । जिसके अंतर्गत मैत्री परिवार ने लगभग 67 जरूरतमंद साधर्मिक परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया।
ग्रुप संस्थापक एवं समाज सेवी अमित कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मैत्री परिवार ने अपने सेवा प्रकल्प आओ खुशिया बाँट आये के अंतर्गत किराना राशन किट का वितरण किया। प्रत्येक राशन किट में 10 किलो चावल, 10किलो आटा,5 किलो शकर , 2 लीटर तेल , 1 लीटर घी,1 किलो दाल , 1 किलो सूजी , 1किलो मैदा , 1 किलो दलिया,2 किलो पोहा , 1किलो नमक , 1 किलो बेसन ,अगरबत्ती पैक एवं मिठाई सहित लगभग 38 किलो की राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। हर वर्ष मैत्री परिवार निरंतर इस सेवा कार्य को समपन्न करता आ रहा है।
इस सेवा गतिविधि का यह छठा वर्ष है। इस सेवा कार्य का उत्तम पहलू यह रहता है की इस सेवा कार्य में वितरण के दौरान किसी भी प्रकार का फोटो नहीं लिया जाता है ताकि किसी भी परिवार को असहजता महसूस न हो ।
इस सेवा कार्य मैं सभी सदस्यों द्वारा बड़े ही उत्साह से भाग लिया जाता है। इस वर्ष इस सुंदर सेवा कार्य के लिए पारस पगारीया , प्रवीण पटवा ,सिद्धार्थ बोराना,वैभव मेहता ,अमित कोठारी,दीपक सेलोत ,चंदन सेलोत , निलेश मंडलेचा , निलेश कोठारी ,मयक मूणत,मिलन राखेचा ,सचिन मांडोत,अरुण मूणत,मयंक जैन,विनय जैन,प्रतिश चंडालिया ,मनीष हस्तिमालजी भंडारी,अंकित गंगवाल,अमित डागी ,जयेश संघवी ,अर्पण कासवा ,दिलीप पावेचा,यश बाठिया,अमित मेहता,अनूप मेहता,राजेश एवं रितेश जी गांधी,संदीप रांका ,सुमन्त डोसी,रेनिश मेहता, प्रमोद सालेचा,मेहूल बम द्वारा अर्थ सहयोग प्रदान किया गया।
सम्पूर्ण पदाधिकारी गण एवं मैत्री परिवार द्वारा इस सेवा कार्य की बहुत बहुत अनुमोदना की गयी। मैत्री परिवार के नीलेश मांडलेचा,तरुण डांगी,दीपक सेलोत,चन्दन सेलोत ,मनोज अग्रवाल , अर्पित संघवी, संदीप बोथरा ,आयुष नवलखा , मेहुल बम,रेनिश मेहता ,यश बाठिया ने सेवा कार्य संपन्न करने मैं अपना सहयोग प्रदान किया। अध्यक्ष वैभव मेहता द्वारा इसी प्रकार के सेवा कार्य निरंतर करने का लक्ष्य रखते हुए सभी सदस्यों को शुभकामनाये प्रेषित की। कार्यक्रम के अंत में सचिव तरुण डांगी के द्वारा आभार प्रेषित किया गया।