रतलाम,17 दिसंबर(खबरबाबा.काम)। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश इकाई के निर्देशानुसार रविवार को जिला एवं तहसील स्तरों पर सुबह 11 बजे सभी जगह एक साथ केलेण्डर का विमोचन किया गया।
रतलाम में संस्था के जिला अध्यक्ष राजेश मूणत की अध्यक्षता में सराफा बाजार में विमोचन कार्यक्रम हुआ। इसमें संस्था के संयोजक संजय छाजेड, झमक भरगट, कार्यक्रम संयोजक ललित चोरडिया, युवा इकाई अध्यक्ष अंकित सिसौदिया, सम्पर्क प्रमुख विवेक अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, विशाल डांगी, चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष कांतिलाल छाजेड, समाजसेवी कांतिलाल चोपडा, ज्ञानचंद सर्राफ, हेमन्त रैना पियुष बाफना, न निगम की एमआईसी सदस्य पार्षद दिलीप गांधी, विकास कटारिया, किर्ती बडजात्या, राजेन्द्र बागडिया, छोटू गांधी, पारस धींग, वरिष्ठ एडवोकेट निर्मल कटारिया, संदीप छाजेड, शुभम मूणत, योगेश दग्दी, कैलाशजी, मोतीलाल पटवा, भंवर चपडौद एवं भाजपा के जिला प्रवक्ता अरूण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।