रतलाम,16दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। समाजसेवी स्वर्गीय श्री महेंद्र गादिया की प्रथम पुण्य स्मृति दिवस के निमित्त 17 दिसंबर रविवार को शहर की कई सामाजिक संस्थाएं अनेक सेवा कार्य करसेवा दिवस के रूप में मनाएगी।
स्वर्गीय श्री गादिया के स्मृति दिवस के अवसर पर प्रातः 6:30 बजे डालूमोती बाजार चौराहा पर हिम्मत कोठारी द्वारा सतत चल रहे स्वल्पाहार केन्द्र से जरूरतमंदों को स्वल्पाहार का वितरण किया जाएगा। 8:30 बजे से जैन सोशल ग्रुप रतलाम युथ द्वारा गुजराती स्कूल न्यू रोड पर निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, कृत्रिम मांग प्रत्यारोपण व कई स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले डॉक्टर से परामर्श व निदान का शिविर नि:शुल्क आयोजित किया जा रहा है। रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा प्रातः 9:00 बजे से जिला चिकित्सालय पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ द्वारा प्रातः 11:15 बजे वृद्धा आश्रम लक्कड़पीठ पर वृद्धजनों को भोजन वितरण किया जाएगा एवं कई संस्थाओं व परिवारजन द्वारा अनेक सेवा कार्य किए जाएंगे।
स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के अतिरिक्त बड़ौदा के प्रसिद्ध किडनी रोग, नस रोग, पथरी रोग, पेट रोग, मोटापा, मस्तिष्क रोग, गेस्ट्रोलॉजिस इंट्रोलॉजिस्ट आदि विशेषज्ञ डॉक्टर इसमें अपनी सेवाएं देंगे। इस हेतु संस्था के वैभव रांका, हीरालाल डांगी, पंकज मुणत, प्रीतेश गादीया, सौरभ नाहर, अंकित जैन, विनीत पीपाड़ा, अश्विन शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, सौरभ मूणत, राहुल छाजेड़, पवन गोरेचा, रितेश छाजेड़, निलेश पावेचा, दीपाल हरकावत आदि ने आवाह्न किया कि सेवा कार्य में अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाकर इस पुनित कार्य में सहयोग प्रदान करें।