रतलाम,3जनवरी(खबरबाबा .काम)। शहर के इंडस्ट्रियल क्षेत्र स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में बुधवार अल सुबह आग लग गई। आज को बुझाने के लिए रतलाम सहित आसपास के क्षेत्र से फायर लारी बुलाई गई है। आग से पास स्थित एक मकान भी चपेट में आया है।
आग लगने की घटना इंडस्ट्रियल क्षेत्र स्थित श्री कंचन प्लास्टिक फैक्ट्री में हुई है। आज सुबह 5:00 बजे के आसपास लगी। सूचना मिलने पर रतलाम के अलावा इप्का, नामली, धामनोद और सैलाना की करीब 20 दमकलें आग बुझाने मौके पर पहुंची। फैक्ट्री के पास बनाए एक मकान भी आग की चपेट में आ गया है। प्रशासन की टीम ने घर खाली करवा दिया है। आग को बुझाने के लिए जेसीबी से फैक्ट्री की एक साइड की दीवार तोड़ना पड़ी। शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।
रतलाम सिटी तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। रतलाम जिले के अलावा अन्य स्थानों से दमकलें बुलाई गई हैं। फैक्ट्री के बाहर एक डीपी है। संभवतः में शार्ट सर्किट से आग लगी है। कोई जनहानि नहीं हुई।