रतलाम/03 फरवरी(खबरबाबा.काम)। तेजस्वी भारत की बेटी संस्था द्वारा विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य पर स्तन कैंसर एवं स्तन रोग जांच शिविर का आयोजन दिनांक 4 फरवरी 2024, रविवार स्तन रोग क्लिनिक, श्रद्धा हॉस्पिटल, काटजू नगर, रतलाम पर प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक किया जाऐगा।
स्तन कैंसर आज दुनिया में ही नहीं अपितु भारत में भी महिलाओं को होने वाला सर्वाधिक कैंसर है। शुरुवाती स्टेज में इस बीमारी का पता लग जाये तो स्तन बचाकर इस बीमारी का ऑपरेशन हो सकता है व महिला की जान बचाई जा सकती है। इस शिविर में संस्था द्वारा अधिक से अधिक महिलाओं को लाभान्वित किया जा सके यही उद्देश्य है ।
स्तन की बीमारी के लक्षण
स्तन में दर्द रहित गठान होना, स्तन का आकार एकदम बड़ा होना, बाहों के नीचे बगल में गांठ होना, निप्पल में से खून या पानी आना, स्तन या निप्पल की त्वचा पर डिम्पल दिखना या सिकुड़न दिखना, स्तन की त्वचा लाल होना या निप्पल में बदलाव या उल्टा होना। ऐसी कई जानकारी के आभाव होने पर महिलाएं इस बीमारी की गंभीरता नही समझ पाती है ।
इस शिविर में डाॅ. स्मिता शर्मा (स्तन रोग विशषज्ञ सर्जन, एक्स टाटा मेमोरियल कैंसर हाॅस्पिटल, मुंबई) अपनी सेवा देंगी एवं इस शिविर की जानकारी तेजस्वी भारत की बेटी की रूचिता काबरा अध्यक्ष, राखी व्यास सचिव, किरण शर्मा उपाध्यक्ष एवं नीता केलवा कोषाध्यक्ष इन पदाधिकारीयों ने दी।