रतलाम,10मार्च(खबरबाबा.काम)। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने भक्तन की बावड़ी क्षेत्र से एक व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ (एमडी) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस को दो अन्य आरोपियों की भी तलाश है।
जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए एसपी राहुल लोढा द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है। इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और सीएसपी अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड बी.आर.वर्मा के द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
बीती रात स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मुखबिर सुचना पर खाचरोद रोड से डीमार्ट बायपास भक्तन की बावडी वाले रोड रतलाम से आरोपी जाफर पिता अल्लाह बक्श खान उम्र 22 साल को एमडी 31 ग्राम किमती 1 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया। पुछताछ में आरोपी ने अरबाज खान निवासी राजस्थान के माध्यम से बालुराम मीणा से एमडी लेकर उपलब्ध करवाना बताया गया है। थाना स्टेशन रोड पर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपीयों का विवरण
गिरफ्तार आरोपी- जाफर पिता अल्लाह बक्श खान उम्र 22साल निवासी मोचीपुरा रतलाम
फरार आरोपी
1.अरबाज खान नि.देवलजी राजस्थान
2. बालुराम मीणा निवासी अऱनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान
इनकी रही सराहनीय भूमिका
निरीक्षक भुवानीराम वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उपनिरीक्षक अमित शर्मा, उनि इरफान खान, प्र.आर. नरेश बाबू, प्र.आर. तालिब हुसैन, प्र.आर. मनीष यादव, प्र.आर.लक्ष्मीनारायण, आर.अभिषेक पाठक, आर. राहुल मारू, आर.दिनेश धनगर, आर.राकेश दांगी, आर. पवन मेहता, आर. विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही।