रतलाम,11मार्च(खबरबाबा.काम)। प्रधानमंत्री आवास व कोचा तालाब घोटाले में पांच वर्ष से फरार चल रहे नामली नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा ने सोमवार को रतलाम कोर्ट में सरेंडर कर कर दिया। न्यायालय ने सोनावा को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
ज्ञातव्य है कि सोनावा 6 मार्च को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भी पेश हुआ था लेकिन कोर्ट में चालान डायरी पेश नहीं होने से उसे सोमवार को कोर्ट में पेश होने के आदेश मिले थे। कोर्ट में फरार आरोपी सोनावा के पेश होने के दौरान घोटाले की शिकायत करने वाले कांग्रेस नेता तूफानसिंह सोनगरा भी पहुंचे थे। मौके पर एहतियात बतौर पुलिस बल भी तैनात किया गया था। कोर्ट में फरार आरोपी और भाजपा नेता सोनावा के पेश होने के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर न्यायाधीश एसके गुप्ता ने एक दिन के रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं।
नामली के बहुचर्चित प्रधानमंत्री आवास व कोचा तालाब घोटाले में तत्कालीन नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा, मुख्य नपा अधिकारी अरुण ओझा तथा तालाब के ठेकेदार सैयद अख्तर के खिलाफ नामली थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था, जिनमे से दो आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी हो चुकी है ।