
रतलाम,6, मार्च (खबरबाबा.काम)। पैसेंजर ट्रेनों में यात्री किराया कोविड पूर्व की तरह लागु करने पर द मालवा रेल फेन क्लब ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।
ज्ञातव्य है कि भारतीय रेलवे कोविड काल के समाप्त होते होते पुनः पटरी पर लौट आई लेकिन शून्य आधारित समय सारणी लागू होने से डेमू , मेमू , पेसेंजर ट्रेने विशेष श्रेणी में विशेष किराए के साथ ही संचालित होती रही। समय समय पर उक्त विषय के संबंध में द मालवा रेल फेंन क्लब सदस्य एवं रतलाम शहर के पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा , शिवम राजपुरोहित , प्रमोद भंडारी एवं सगंठन के सभी सदस्यो ने विभिन्न माध्यमों से लगातार पेसेंजर ट्रेनो को सामान्य नम्बर से संचालित करने एवं यात्री किराए को कोविड पूर्व की तरह ही लागू करने का अनुरोध करते रहे।
कुछ माह पूर्व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के रतलाम आगमन पर भी पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा के माध्यम से द मालवा रेल फेंन क्लब ने उक्त विषय रेल मंत्री के समक्ष रखा था ,जिस पर रेल मंत्री ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही पूर्व की तरह ही किराया लागू कर यात्रियो को सुविधा प्रदान की जाएगी । यात्री किराया कोविड पूर्व की तरह लागू करने पर द मालवा रेल फेंन क्लब एवं पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर धन्यवाद व्यक्त किया ।