रतलाम 11 मार्च(खबरबाबा.काम)। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत रतलाम कलेक्ट सभाकक्ष में सोमवार शाम कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में जिला स्टैंडिंग कमेटी तथा नोडल अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा, सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आर.एस. मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश खाखा, जिले के सभी एसडीएम तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधी उपस्थित थे।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता लगने के पश्चात किस प्रकार की प्रतिबंधात्मक कारवाइयां की जाएगी, विभिन्न प्रावधानों से अवगत कराया गया। बताया गया कि वोटर लिस्ट में अब भी नाम जुड़वाया जा सकता है, इसके लिए एप की मदद ली जा सकती है। इस दौरान कलेक्टर श्री बाथम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया।
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आचार संहिता लगने के पश्चात संपत्ति विरूपण अधिनियम, निगरानी दलों द्वारा की जाने वाली कार्रवाई, अपराधिक, सामाजिक एवं निष्पक्ष निर्वाचन में विध्न डालने वाले तत्वों के विरुद्ध की जाने वाली विभिन्न प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों से अवगत कराया गया।
एनफोर्समेंट तथा कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक
इसके पश्चात लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत एनफोर्समेंट तथा कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित हुई जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन में प्रशासन के साथ पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। कानूनी व्यवस्था के दृष्टिगत राजस्व तथा पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र में भ्रमण करें। मतदान केंद्र के आसपास की विभिन्न जानकारियों से अवगत हो।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मैदानी क्षेत्र में मतदान केंद्र के आसपास की डेमोग्राफी, विभिन्न वर्गों की उपस्थिति, वल्नरेबल मैपिंग आदि बिंदुओं पर भ्रमण के दौरान निरीक्षण करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रेषित करें। कलेक्टर ने वल्नरेबल मैपिंग पर विशेष रूप से पड़ताल करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा ने भी वल्नरेबल मैपिंग पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर ने शैडो एरिया की व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली। जिन क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या आती है उन क्षेत्रों में युक्तियुक्त ढंग से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन की दृष्टि से जिले में एफएसटी एसएसटी दलों का प्रशिक्षण जारी है। कलेक्टर द्वारा इंटर स्टेट बॉर्डर चेक पॉइंट तथा निर्वाचन के दौरान दी जाने वाली विभिन्न अनुमतियों के संबंध में भी दिशा निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की आगामी दिनों पुनः बैठक आयोजित कर तैयारी पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की जाएगी।