रतलाम,24अप्रैल(खबरबाबा.काम)। स्थानीय नाहर कॉन्वेंट हा. से. स्कूल जैन कॉलोनी, महलवाडा की कक्षा 12th के कॉमर्स समूह की छात्रा कु. श्वेता प्रकाश चंद्र कसेरा ने रतलाम जिले की प्राविण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
विघालय का कक्षा 10th का परीक्षा परिणाम 87 प्रतिशत तथा कक्षा 12th का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा।
इसी सत्र में कक्षा पांचवी तथा आठवीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। यह विघालय के लिए गौरव का विषय है।
विघालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम से सभी टीचर्स तथा छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है। श्वेता कसेरा ने बताया कि परीक्षा परिणाम का पूरा श्रेय में अपने विघालय के टीचर्स व मैनेजमेंट को देती हूं कि उन्होंने समय-समय पर मुझे काउंसलिंग व उचित मार्गदर्शन कर हमेशा उत्कृष्ट परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही छात्रा ने यह भी बताया कि विघालय के छात्र पूर्व वर्षो में हमेशा प्रदेश व जिला स्तर पर प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज करते आ रहे है। यह हमारे लिए गौरव का विषय है।