नई दिल्ली, 7जून 2024। लोकसभा चुनाव 2024 में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार है। सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले पुराने संसद भवन में एनडीए गठबंध की मीटिंग रखी गई, जिसमें गठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल हुए। इस बैठक के दौरान नीतीश कुमार जब पीएम मोदी से मिले तो उनके पैर छूने की कोशिश की, लेकिन पीएम मोदी ने बीच में ही उन्हें रोक लिया और दोनों नेता गले लग गए।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के प्रति जो सम्मान दिखाया है। उससे यही साफ होता है कि एनडीए गठबंधन में सभी दल मजबूती से साथ खड़े हैं और बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं होने के बावजूद पीएम मोदी आसानी से तीसरी बार सरकार बनाएंगे।
नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन की बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने का समर्थन किया। उन्होंने हर मुद्दे पर नरेंद्र मोदी का समर्थन करने का ऐलान किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आपने इतनी सेवा की है, इन लोगों ने थोड़े ही कोई काम किया है।इस दौरान नरेंद्र मोदी भी भावुक नजर आए। नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि इस बार इधर-उधर जो कोई कुछ जीत गया है,अगली बार सब हारेंगे।