नई दिल्ली,4जुलाई(खबरबाबा.काम)। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार स्वदेश वापस लौट आई है। टीम इंडिया ने स्वदेश लौटने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की।
बारबाडोस के मैदान पर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया वहां पर आए चक्रवाती तूफान की वजह से तुरंत रवाना नहीं हो सकी थी। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बारबाडोस से एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से सीधे दिल्ली पहुंचने के बाद होटल के लिए रवाना हो गए थे, जिसके बाद टीम 11 बजे सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पीएम आवास पहुंची थी।
मुलाकात करीब डेढ़ घंटे की रही।पीएम से मिलने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी मुंबई में होने वाली विक्ट्री परेड में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं।