इंदौर से रतलाम आ रही डेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग, स्थानीय लोगों की मदद से पाया गया काबू… प्रीतमनगर – रुनीजा के बीच की घटना
रतलाम, 27अक्टूबर (खबरबाबा.काम) । रविवार शाम डॉ. आम्बेडकर नगर (महू) से इंदौर होते हुए रतलाम आ रही डेमू ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। हादसा रूनीजा और प्रीतमनगर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। आग लगते ही ड्राइवर और सहायक नीचे उतरे और धुआं देखकर कंट्रोल रूम को सूचना दी। पास के डिब्बों में सवार यात्री भी उतरकर खेतों की तरफ भागे। हैरत की बात यह रही कि फायर ब्रिगेड को ट्रेन तक पंहुचने का रास्ता नहीं मिला। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान एकत्रित हुए और उन्होंने पाईप के जरिये तत्काल आग बुझा दी।