रतलाम: एसपी अमित कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों पर कार्रवाई-12 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज, पकड़े गए लोगों में अधिकांश युवा, पूछताछ में पुलिस को मिली नशे के सौदागरों के बारे में कई जानकारी…. आपस में झगड़ने लगे नशेड़ी तो पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
रतलाम,8नवम्बर(खबरबाबा.काम)। पुलिस कप्तान अमित कुमार द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब अवैध रूप से मादक पदार्थ खरीद कर सेवन करने वालों की भी धरपकड़ कर रही है। कल शहर के चारों थाना क्षेत्र में नशा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को पकड़ा गया। पूछताछ में इन लोगों से पुलिस को नशे के सौदागरों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिली है।
एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एएसपी राकेश खाखा एवं सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ का सेवन करने वाले 12 लोगों पर प्रभावी कार्यवाही की गई। जिसके अंतर्गत थाना स्टेशन रोड ने 07 आरोपियों, थाना डीडी नगर द्वारा 03 आरोपियों, औद्योगिक क्षेत्र रतलाम से 01 एवं थाना माणकचौक में 01 कार्यवाही की गई।
स्टेशन रोड थाने पर आपस में झगड़ने लगे नशेड़ी
स्टेशन रोड थाना पुलिस द्वारा निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व मे आरोपीगण युसुफ पिता मो. हुसैन उम्र 57 वर्ष, नरेन्द्र पिता मानसिंह 40 वर्ष , असलम पिता इलियास 48 वर्ष, महेश पिता शंकरलाल 26, मंगल पिता बद्रीलाल 21 वर्ष, जफर पिता लियाकत अलि 24 वर्ष एवं कालु पिता लियाकल 28 वर्ष को मादक पदार्थ गाँजा का सेवन करने पर धारा 8/27 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । मादक पदार्थ का सेवन करने वालो को रुखसत किया गया तो यह आपस मे विवाद कर आपस मे झगडने लगे जिन्ह समझाया गया परन्तु यह सभी उत्तेजित होने लगे जिससे आरोपीगणो को धारा 126,135(2), 170 बीएनएसएस के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
डीडी नगर थाना द्वारा की गई कार्यवाही