रतलाम: काम्बिंग गश्त – एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रात भर चली आपराधिक तत्वों की धरपकड़…150 से अधिक गुंडो और हिस्ट्रीशीटर को किया चेक, 46 वारंटी गिरफ्तार… रात 2:30 बजे अचानक चेकिंग के लिए दीनदयाल नगर थाने पहुंचे एसपी

रतलाम,4नवम्बर(खबरबाबा.काम)। आपराधिक तत्वों के खिलाफ एसपी अमित कुमार की मुहिम लगातार जारी है। दीपावली ड्यूटी के तत्काल बाद एसपी अमित कुमार के निर्देश पर रतलाम पुलिस ने बीती रात काम्बिंग गश्त की। पूरे जिले में पुलिस ने रात भर आपराधिक तत्वों को चेक किया एवं स्थाई और गिरफ्तारी वारंट तामिल कराए। रात 2:30 बजे अचानक एसपी अमित कुमार जांच के लिए दीनदयाल नगर थाने भी पहुंचे।

एसपी अमित कुमार के निर्देश पर बीती रात रतलाम पुलिस के 200 से अधिक जवान और अधिकारियों ने सड़कों पर उतरकर काम्बिंग गश्त की। इस दौरान 46 वारंटो को तामील कराया गया।जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए एसपी अमित कुमार के निर्देश पर एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व मे यह कार्रवाई हुई।

स्थाई और गिरफ्तारी वारंट तामील कराए गए
रात भर चली काम्बिंग गश्त में कुल 46 वारंट तामील कराए गए। जिसमें 6 स्थाई वारंटी और 40 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया। माणक चौक थाना क्षेत्र के कुल 3, स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के कुल 2, आईए रतलाम से 1, डीडी नगर थाने से कुल 4, बिलपांक थाना क्षेत्र से कुल 5, शिवगढ़ क्षेत्र से 4 , रावटी थाना क्षेत्र से 4, जावरा शहर से सबसे अधिक कुल 13, कालूखेड़ा थाना क्षेत्र से 1, रिंगनोद थाना क्षेत्र से 2, पिपलौदा थाना क्षेत्र से 3, आलोट से 1, ताल से 2 और बरखेड़ा थाना क्षेत्र के 1 वारंटी को गिरफ्तार किया गया।

150 से अधिक बदमाशों को किया चेक
एसपी अमित कुमार के निर्देश पर हुई कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 150 से अधिक गुंडे और बदमाशों को चेक भी किया और उन्हें अपराध नहीं करने की समझाइश दी। इस दौरान 5 जिला बदर,100 के लगभग हिस्ट्रीशिटर और गुंडे एवं जेल से रिहा हुए 60 लोगों को पुलिस ने चेक किया।

रात 2:30 बजे डीडी नगर थाने पहुंचे एसपी , बस स्टैंड और रेन बसेरे का भी किया निरीक्षण
एसपी अमित कुमार स्वयं भी रात में फील्ड में सक्रिय रहे। रात में एसपी बस स्टैंड और रेन बसेरों पर पहुंचे और वहां के रजिस्टरों को चेक किया। इसके बाद रात 2:30 बजे एसपी अचानक दीनदयाल नगर थाने पहुंचे। यहां एसपी ने कांबिंग गश्त के दौरान हुई कार्रवाई की जानकारी ली और हवालात का निरीक्षण किया। एसपी ने रात में मौजूद स्टाफ से भी चर्चा कर उनसे समस्याओं की जानकारी भी ली।













