रतलाम: डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा दिशा लर्निंग सेंटर रतलाम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया वर्चुअल शुभांरभ,पूर्व से संचालित सुविधाओं का किया अवलोकन… पुलिस परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मिलेगी मदद
रतलाम,9नवम्बर(खबरबाबा.काम)। पुलिस परिवार के बच्चों के व्यक्तित्व एवं कौशल विकास सहित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है बच्चों की मदद के लिए रतलाम पुलिस लाइन में भी दिशा लर्निंग सेंटर का जीपी सुधीर सक्सेना द्वारा वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उज्जैन जोन के जिलों में संचालित दिशा लर्निंग सेंटर में दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन कर दिशा लर्निंग सेंटर रतलाम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल शुभांरभ किया गया।
पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस कर्मियों के बच्चों के कौशल और व्यक्तित्व विकास के लिए पुलिस लाइन परिसर में पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उचित वातावरण निर्माण करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में लर्निंग सेंटर स्थापित करने की शुरुआत की गई है। जिससे पुलिस परिवार के बच्चे एवं युवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी पुलिस लाईन परिसर में ही कर सकेंगे।
डीजीपी ने इस अवसर पर दिशा लर्निंग सेंटर को और भी आधुनिक एवं प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। इन सेंटरों के माध्यम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है, ताकि पुलिस परिवार के बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार हो सके।
यह कदम मध्य प्रदेश पुलिस के बच्चों के शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो पुलिस विभाग के परिवारों के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करेगा।
दिशा लर्निंग सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा बताया गया कि लर्निंग सेंटर विगत वर्ष से संचालित है, समयनुसार इसमें लगातार कार्य किए जा रहे है, सेंटर में फ्री वाईफाई, टेबल, चेयर, बुक शेल्फ व पानी की व्यवस्था की गई है।
इसके साथ ही विभिन्न परीक्षाओं हेतु नोट्स, समसामयिकी के लिए राष्ट्रीय स्तर के न्यूज पेपर और मासिक पत्रिकाए भी उपलब्ध कराए जा रहे है।
दिशा लर्निंग सेंटर के लोकार्पण के इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, रक्षित निरीक्षक मोहन भार्रावत, सूबेदार श्रीमति मोनिका चौहान, सूबेदार कैलाश बघेल, अध्यनरत विद्यार्थी एवं अन्य पुलिस अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।