रतलाम: बेखौफ बदमाश- सरेराह लोडिंग वाहन को रोककर मारपीट और तोड़फोड़, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 6 युवकों के खिलाफ किया प्रकरण दर्ज

रतलाम, 2नवम्बर(खबरबाबा.काम)। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड पर दीपावली की रात एक लोडिंग वाहन के चालक के साथ मारपीट और वाहन में तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने एक्टिव होते हुए 6 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। अभी 1 आरोपी की गिरफ्तारी हो पाई है।

वायरल वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में बदमाशों को हौसले कितने बुलंद है। वीडियो में सरेराह लोडिंग वाहन को रोककर बेखौफ बदमाश मारपीट कर रंगदारी दिखाते नजर आ रहे हैं।

पुलिस के अनुसार घटना बीती रात रतलाम
के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड की है। जानकारी के अनुसार बरबड़ क्षेत्र रतलाम से लोडिंग वाहन में मुर्गे भरकर ड्रायवर शकील पिता हकीम एवं क्लीनर सचिन बदनावर के लिए रवाना हुए थे।

रात करीब 10.30 बजे वह लोडिंग वाहन से आर्टस एंड साईंस कॉलेज के पास पहुंचे तो एक बाइक पर तीन बदमाश पीछा करके पहुंचे। बाइक को लोडिंग वाहन के आगे खड़ा कर रास्ता रोक दिया। गालिया देकर रुपयों की मांग करने लगे। उनके पीछे एक अन्य बाइक पर तीन और लड़के आए। वह भी गाली गलोच कर रुपयों की मांग करने लगे। रुपए देने से मना किया तो सभी बदमाशों ने बेसबाल, डंडे व नुकीली चीजो से हमला कर मारपीट करने लगे। जिससे ड्रायवर शकील के दाहीने तरफ पसली के नीचे व कंधे पर तथा सिर में गंभीर चोट लगी। क्लीनर सचिन को भी नाक पर चोट लगी।

बदमाशों ने लोडिंग वाहन में तोड़फोड़ की। रास्ते से निकलने वाले लोगो ने बीच बचाव किया। राहगीरों की मदद से रात में ड्रायवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वीडियो से पहचान कर 6 युवकों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। रोहित नाम के एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।शेष की तलाश की जा रही है।












