रतलाम: पुलिस और पत्रकारों ने लगाए चौके, छक्के, आखिरी गेंद तक बना रहा रोमांच- पुलिस लाइन के मैदान पर हुआ मैत्री क्रिकेट मैच
रतलाम, 10नवम्बर (खबरबाबा.काम)। पुलिस लाइन के मैदान पर रविवार सुबह का नजारा बिल्कुल अलग रहा। पत्रकारों और पुलिस के बीच खुलकर मुकाबला हुआ जिसमें कभी पत्रकार आगे तो कभी पुलिस आगे दिखी। चौकों, छक्कों की बौछारों, कभी फास्ट एंड फ्यूरियस तो कभी घुमावदार स्पिन गेंदबाजी के जलवों के बीच रोमांचक मुकाबले में पुलिस इलेवन और पत्रकार इलेवन का मैत्री क्रिकेट मेच हुआ।
