रतलाम: 25 हजार के इनामी बदमाश (कंजर) को पकड़ने में मिली पुलिस को सफलता, लूट और फायरिंग की वारदातें भी कबूली
रतलाम,8नवम्बर(खबरबाबा.काम)। पुलिस को जिले की कई वारदातों में शामिल 25 हजार के इनामी कंजर को पकड़ने पर सफलता मिली है। बदमाश ने जिले में लूट और अपने साथियों के साथ फायरिंग की वारदात भी कबूली है
एसपी अमित कुमार के निर्देशन में गंभीर अपराधो मे फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी राकेश खाखा एवं एसडीओपी आलोट श्रीमति शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में आलोट पुलिस द्वारा प्राप्त मुखबीर की सूचना पर ट्राली चोरी के अपराध मे फरार आरोपी कमल पिता जयसिंह कंजर उम्र 26 साल निवासी अरनिया थाना उन्हेल जिला झालावाड राजस्थान को भोजाखेडी सेदरा फंटा से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार शुदा आरोपी कमल कंजर ने पुछताछ में 17 अक्टूबर को आरोपी साथियो के साथ मिलकर ग्राम भोजाखेडी के पास मोड़ पर खजुरी सोलंकी के पास स्थित पेट्रोल पम्प पर डकेती की योजना बनाते समय ग्राम भोजाखेडी के ग्रामीणजन मौके पर आ जाने से भागते समय किसी साथी द्वारा फायर करना स्वीकार किया गया।
25 अक्टूबर को तालजी के पास खल बेचने वाले फरियादी राहुल व उसके साथियो को खेतो मे बुलाकर उनके साथ नगदी 60 हजार रुपये, मोबाईल फोन व चांदी के सामानो की लुट करना स्वीकार किया गया जिस पर दोनो अपराधो मे आरोपी को पृथक पृथक गिरफ्तारी ली जाकर न्यायालय से पीआर लिया गया है। आरोपी से अन्य अपराधो के बारे मे पुछताछ की जाकर फरार आरोपियो की तलाश की जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
निरीक्षक शंकर सिंह चौहान, उनि प्रमोद राठौर, उनि कुलदीप डाबी, उनि मनोज पाटीदार, सउनि मोहन भाटी, सउनि अशोक चौहान, सउनि कैलाशचन्द्र मीणा, प्रआर दिनेश जाट (विशेष भूमिका), प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी (सायबर सेल), प्रआर मो. युसुफ मंसुरी, प्रआर गजेन्द्र सिंह, आर राजेश चौधरी, आर अभिनन्दन जगावत, आर अंकित काला, आर दीपक पाटीदार, आर रौनक पोरवाल, आर अजीत जाट, आर सुनिल चुनारा, आर लोकेन्द्र शर्मा, आर ईश्वर सिंह, आर चालक धर्मेन्द्र सिंह, आर थामस भाभर, आर कमल सिंह सैनिक शाहरुख की सराहनीय भूमिका रही।