रतलाम: राॅयल काॅलेज खेल महोत्सव-राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों की अन्तर कक्षाएं खेल प्रतिस्पर्धा…आज हुआ शुभारंभ, 26 नवम्बर तक चलेगा महोत्सव
रतलाम, 18नवम्बर (खबरबाबा.काम)। राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों की अन्तर कक्षाएं खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन आज 18 नवम्बर से 26 नवम्बर तक किया जा रहा है।
राॅयल खेल महोत्सव दो चरणों में संचालित किया जा रहा है। प्रथम चरण में छात्राओं की खेल प्रतियोगिताएं जैसे लेमन स्पून रेस, 100 मीटर रेस, 400 मीटर रिले रेस, खो-खो, टग ऑफ वार, सेक रेस, चेयररेस, योगा जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। राॅयल खेल महोत्सव के द्वितीय चरण में राॅयल काॅलेज के छात्रों के लिए क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, वाॅलीबाल, 100 व 400 मीटर रेस की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।


