रतलाम पुलिस में पदस्थ 7 पुलिस कर्मचारियों को मिला केंद्रीय गृह मंत्रालय का अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक
रतलाम, 2दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। वर्ष 2023 के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए। जिले के 7 पुलिसकर्मियों को यह पदक मिला है।
एसपी अमित कुमार द्वारा अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर एसडीओपी रतलाम अभिलाष भलावी, सूबेदार श्रीमति मोनिका ठाकुर उपस्थित रहे।
