रतलाम: बिलपांक पुलिस को मिली सफलता-कार में डोडाचूरा छिलका ले जा रहे 3 लोग गिरफ्तार, 81 किलो डोडा चुरा छिलका बरामद
रतलाम,30दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। एसपी अमित कुमार के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। बिलपांक पुलिस ने कार में डोडाचूरा छिलका ले जा रहे 3 लोग को गिरफ्तार कर उनसे 81 किलो डोडा चुरा छिलका बरामद किया है।
एसपी अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रख कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण किशोरकुमार पाटनवाला के मार्गदर्शन में बिलपांक थाना प्रभारी अय्युब खान के नेतृत्व में थाना बिलपांक की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए ।
मुखबीर सुचना पर धराड बदनारा रोड पर कार को घेराबंदी कर रोका गया। ड्राईवर और उसके पास वाली सीट पर दो व्यक्ति बेठे थे। नाम पता पुछने पर ड्राईवर द्वारा अपना नाम दिनेश पिता गिरधारीलाल उम्र 40 साल निवासी धराड तथा उसके पास वाली सीट पर बेठे दो लोगो ने अपने नाम परमानंद पिता कालूराम 32 साल निवासी प्रीतमनगर ओर करण पिता राजाराम 20 साल निवासी धराड बताया।
मुखबीर द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर संदेही होना पाया जाने से एडीपीएस के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुए संदेहीयो के कब्जे वाली कार की तलाशी लेने पर गाडी की पिछे वाली सीटो पर पांच प्लास्टीक के बोरे में मादक पदार्थ डोडा चुरा छीलका मिला । आरोपीयो के विरुध्द थाना बिलपांक पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । आरोपीयो से उक्त अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका कहा से लाने व किसे देने जाने वाले के बारे मे पुछताछ की जा रही है ।
इनकी रही महत्वपुर्ण भूमिका