रतलाम: एसपी अमित कुमार ने स्कूल में जाकर लगाई शिकायत पेटी-बेटियां कर सकेंगी शिकायत.. गुरु तेग बहादुर एकेडमी, नाहर ग्लोबल स्कूल, जैन स्कूल एवं महारानी लक्ष्मीबाई शा. स्कूल में किया गया सेमिनार का आयोजन
रतलाम, 6दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। एसपी अमित कुमार की पहल पर शुरू किए गए नवाचार के तहत आज से रतलाम पुलिस द्वारा स्कूलों में बेटियों के लिए शिकायत पेटी लगाना शुरू की गई। एसपी ने स्वयं स्कूल जाकर शिकायत पेटी लगाई।गुरु तेग बहादुर एकेडमी, नाहर ग्लोबल स्कूल, जैन स्कूल एवं महारानी लक्ष्मीबाई शा. स्कूल में किया गया सेमिनार का आयोजन भी किया गया।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस द्वारा जेंडर आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से “हम होंगे कामयाब” एवं अभियान “सृजन” संचालित किया जा रहा है।
“हम होंगे कामयाब” के तहत गुरु तेग बहादुर एकेडमी में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में बालक बालिकाओं से पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा संवाद किया एवं बालक बालिकाओं को महिला व लड़कियों की सुरक्षा एवं सम्मान करने, जेंडर आधारित होने वाली हिंसा एवं उनसे बचाव, बाल विवाह से होने वाले नुकसान, पाक्सो संबंधित अपराध तथा सोशल मीडिया पर इंटरनेट के माध्यम से होने वाले साइबर फ्रॉड, साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट नशा मुक्ति के संबंध में, यातायात जागरूकता के संबंध में संवाद कर बालक बालिकाओं को जागरूक किया गया।
आपातकालीन सेवा 100 डॉयल एवं चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, के बारे में जानकारी दी गई।
रतलाम पुलिस द्वारा एक और नई पहल के तहत स्कूल में एक शिकायत एवं सुझाव पेटी लगाई गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष करके बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से बेटियों को शिकायत पेटियों का विकल्प दिया है जिसमें उनको बताया गया कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई शिकायत रहती है तो वह लिखकर उसे पेटी में डालें उनकी पहचान भी उजागर नहीं होगी गोपनीयता रखी जाएगी तथा प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी उन पेटियों का संचालन संबंधित थाने के ऊर्जा डेस्क की महिला अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, प्रशिक्षु आईपीएस विक्रांत अहिरवार, डीएसपी ट्रैफिक अनिल राय, डीएसपी महिला सुरक्षा अजय सारवान, थाना प्रभारी महिला थाना श्रीमति पार्वती गौड़, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र वी डी जोशी, श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी के अध्यक्ष गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ रेखा शास्त्री, शिक्षिका सीमा भाटी एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम के पश्चात नाहर ग्लोबल स्कूल, जैन स्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय स्कुल में बालिकाओ को उपरोक्त अभियान के संबंध में जानकारी दी गई व विद्यालय परिसर में शिकायत व सुझाव पेटी लगाई गई।
श्री कालिका माता मंदिर परिसर रतलाम में अतंराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन समिति रतलाम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हम होगे कामयाब व महिला हिंसा व उत्पीडन के संबंध में जागरुक किया गया।